Watch Pics: 80 साल की इस बुजुर्ग महिला के साथ जो हुआ, कहीं आपके साथ ना हो जाए

Thursday, Jan 12, 2017 - 04:12 PM (IST)

शिमला: 80 साल की कलासी देवी ने यह कभी नहीं सोचा था कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें ऐसा मंजर देखने को मिलेगा। शिमला में इस बुजुर्ग के साथ जो हुआ वह कहीं आपके साथ भी न हो जाए। पढ़िए बुजुर्ग कलासी देवी की दर्दभरी कहानी। प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मैडिकल कॉलेज में भर्ती हार्ट मरीज 80 साल की कलासी देवी को 4 दिन पहले अस्पताल से तो छुट्टी दे दी गई लेकिन एंबुलैंस उपलब्ध नहीं करवाई गई। 4 दिन से अस्पताल प्रबंधन के पास एंबुलैंस के लिए चक्कर काटने के बाद थक हार कर बुधवार को 80 साल की कालसी देवी अपनी बहु के साथ पैदल ही अस्पताल से बाहर चली गई। रिज मैदान तक पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग लक्कड़ बाजार में रिगल के पास बर्फ में फिसल कर सड़क पर औंधे मुंह गिर गई। इससे कलासी देवी घायल हो गई और उसकी आंखों में आंसू आ गए। 


स्मार्ट पुलिस ने भी कायम की इंसानियत की मिसाल
सैलानियों और स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर हिमाचल जूस कार्नर में बिठाया। इतना ही नहीं दुकानदारों ने आग जला कर बुजुर्ग महिला के हाथ पैर गर्म करवाए। वहीं बुजुर्ग ने बताया कि उनका घर कठेड़ा (बिलासुपर) में है। अस्पताल से छुट्टी के बाद एंबुलैंस नहीं मिल रही थी इसलिए पैदल ही बस स्टैंड जाने की कोशिश की। वृद्धा को आईएसबीटी पहुंचाने के लिए तमाम एंबुलैंस सेवाओं को फोन किया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। थक हार कर मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क किया गया। बताया जा रहा है कि स्मार्ट पुलिस ने भी इंसानियत की मिसाल कायम की। कंट्रोल रूम ने 5 मिनट के अंदर पेट्रोलिंग व्हीकल रिगल के पास भेज दिया। कालसी देवी की बहु केनी देवी ने बताया कि पुलिस के जवानों ने सिर्फ उन्हें बस स्टैंड तक छोड़ा बल्कि घर जाने वाली बस में भी बिठाया।