शिमला में लॉ स्टूडैंट ने कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, जानिए क्या था मामला

Wednesday, Aug 01, 2018 - 02:00 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के विक्ट्री टनल के पास एक लॉ स्टूडैंट ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ ही जड़ दिया। ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल जब विक्ट्री टनल के पास ड्यूटी पर तैनात था तो उसने गाड़ी को रोकने के लिए बॉयलेशन सिंग्नल दिया। स्टूडैंट ने गाड़ी साइड पर जाकर रोक दी। कांस्टेबल ने जब लॉ स्टूडैंट से गाड़ी के कागज मांगे तो ऐसे में दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। कांस्टेबल ने जब कागज को चैक करना चाहे तो ऐसे में स्टूडैंट ने कांस्टेबल को थप्पड़  जड़ दिया। बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने के बाद दोनों के बीच झड़प भी हुई। जिसके चलते कांस्टेबल को हाथ में चोटें आई हैं। 


इस दौरान हंगामा के दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कांस्टेबल ने इसकी सूचना थाने में दी। सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्टूडैंट को मैडीकल के  लिए ले गई। पुलिस ने मैडीकल इसलिए भी करवाया कि शायद स्टूडैंट नशे ही हालत में न हो। इसका खुलासा तो मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने लॉ स्टूडैंट के खिलाफ सदर थाना के तहत आई.पी.सी. की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विक्ट्री टनल के पास एक इंस्पैक्टर ने ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मारा था। यहां पर थप्पड़ मारने का मामला दूसरी बार सामने आया है। कांस्टेबल के जिस हाथ में चोटें आई हैं। उसका एक्स-रे भी करवा दिया है।  पुलिस ने लॉ के स्टूडैंट को नोटिस जारी किया है। फिलहाल स्टूडैंट को गिरफ्तार नहीं किया है।  

Ekta