शिमला में भी डेंगू ने पसारे पांव, IGMC प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में डेंगू फैलने के बाद अब राजधानी शिमला में भी डेंगू का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। आईजीएमसी में हर रोज एक से दो डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी आईजीएमसी में डेंगू से ग्रस्त दो नए मामले पॉजिटिव पाए गए। डेंगू ने शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों के लोगों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। आईजीएमसी शिमला में अब तक डेंगू से पीड़ित 104 मामले सामने आ गए हैं। सरकार ने प्रदेश में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है बावजूद इसके डेंगू से ग्रस्त लोगों के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं।  

बिलासपुर में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बीजेपी नेता भी शामिल है। सरकार डेंगू से निपटने में अभी तक पूरी तरह से फैल ही साबित हुई है। डेंगू में मरीज को ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार, सिर, मासपेशियों और जोड़ों में दर्द, आखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, बहुत ज्यादा कमजोरी, भूख इत्यादि नही होती है। इस तरह लक्षण दिखते ही व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। लोग डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। मरीज को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छरदानी लगाएं और घरों में दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर रखें।

Ekta