ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी

Tuesday, May 08, 2018 - 01:29 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की ऊंची पर्वत शृंखलाओं में सोमवार को भी हल्की बर्फबारी का क्रम रुक-रुक जारी रहा। ऊंची पर्वत शृंखलाओं बारालाचा, डूढीं व पैटसियो सहित लाहौल घाटी और किन्नौर जिला व रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी दर्ज कर की गई। वहीं प्रदेश के कुछेक मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी शिमला समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चम्बा, शिमला व सोलन के कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 9 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 10 और 11 मई को मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 12 और 13 मई को दोबारा बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 8 व 9 मई के लिए भी अलर्ट जारी कर रखा है।

तूफान की चेतावनी से सहमे रहे लोग
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में 7 से 9 मई तक आंधी व तूफान की चेतावनी जारी की थी। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया था। प्रदेश के सभी जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों से न निकलने व सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की थी। प्रशासन की अपील के बाद लोगों में सोमवार को दिनभर डर सा बना रहा।

Kuldeep