गिरि में बारिश से जमी गाद, लिफ्टिंग प्रभावित, शहर में बाधित रहेगी वाटर सप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 05:39 PM (IST)

शिमला: राजधानी को जलापूर्ति करने वाली गिरि पेयजल परियोजना में भारी बारिश होने से अधिक मात्रा में गाद जम गई है। इससे गिरि में शनिवार को पानी की लिफ्टिंग प्रभावित रही है, ऐसे में रविवार को शिमला शहर में कई क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बाधित रह सकती है। गिरि में भारी मात्रा में गाद जमने के कारण अक्सर बरसात में पंपिंग ठप्प हो जाती है, जिससे शिमला शहर में पानी की किल्लत पैदा हो जाती है। शिमला जल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि गिरि और गुम्मा में भारी बारिश होने से लिफ्टिंग प्रभावित हुई है।

गाद अधिक होने से गिरि में पंपिंग पूरी तरह से ठप्प रही है। हालांकि कंपनी का दावा है कि शनिवार रात तक पानी लिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन बारिश और होती है तो इससे आगामी दिनों में शहर में पानी की कमी हो सकती है। शनिवार को सभी योजनाओं से 45 एमएलडी पानी मिला है। इसमें गिरि से 16 एमएलडी शहर को मिला है जबकि गुम्मा से 20.44, चुरट से 3, सियोग से 0.83, चैयड़ से 2.16 और कोटी बरांडी से 3.51 एमएलडी पानी मिला है, जिसे निर्धारित शैड्यूल के तहत आबंटित किया गया है। कंपनी के एजीएम राजेश कश्यप ने बताया कि गिरि में बारिश होने से गाद अधिक जम गई है, जिससे पानी की लिफ्टिंग प्रभावित हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News