शिमला गैंगरेप मामला: पूछताछ के दौरान आरोपी कर्नल का आरोपों से इंकार, मोबाइल डिटेल खंगालेगी पुलिस

Friday, Nov 24, 2017 - 12:55 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला में लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोपी कर्नल का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस मोबाइल से डिटेल खंगालेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी कर्नल ने अपने पर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि अभी दूसरे आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पीड़िता से पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा इस मामले में हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने बयान दिया है कि पुलिस के पास सभी सबूत मौजूद हैं, वह जल्द ही सही नतीजे पर पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है पुलिस इस केस को सुलझाने में 90 दिन का समय नहीं लेगी। 


25 नवंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
आरोपी कर्नल को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसको 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब इस मामले में 25 नवंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि यह मामला अक्षी शर्मा सिविल जज की अदालत में लगा था। वहीं वीरवार को कोर्ट जाने से पहले आरोपी कर्नल का कड़ी सुरक्षा के बीच मैडिकल भी हुआ था। मैडिकल शिमला के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में हुआ था। इतना ही इस मामले में डीजीपी सोमेश गोयल ने बयान दिया था कि इसमें जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


ये है पूरा मामला 
19 नवंबर को आरोपी कर्नल ने पीड़िता के पिता आर्मी ऑफिसर को गेयटी थिएटर में होने वाले एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के बाद डिनर किया गया। जहां पर आरोपी कर्नल ने पीड़िता से कहा कि वह उनको मुंबई में अपनी बेटी के पास मॉडलिंग के लिए भेजना चाहता है। इस दौरान उसने लड़की का नंबर भी लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद कर्नल की फोन पर पीड़िता से माडलिंग के बारे में बातचीत हुई। पीड़िता के अनुसार कर्नल ने पीड़िता को फोन कर अपनी तस्वीरें भेजने को कहा। पीड़िता से कहा गया है कि वह अपनी बेटी को मंबुई ये तस्वीरें भेजेगा। शिकायतकर्ता के अनुसार 20 नवंबर को कर्नल का फोन आया और उसने उसको बताया कि उनके घर में कोरियोग्राफर और मॉडलिंग के डायरैक्टर हैं। इनसे बात करने के बहाने उसने उसको लक्कड़ बाजार बुलाया और साथ में कहा कि यहां उनकी आंटी और नौकरानी भी हैं। इसके बाद पीड़िता लक्कड़ बाजार पहुंची और वहां से वह आरोपी के साथ उनके घर गई।


कर्नल पर आर्मी ऑफिसर की बेटी सेे गैंगरेप करने का संगीन आरोप
पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचने पर आरोपी कर्नल ने दरवाजे को बंद कर दिया। इस दौरान उसको जबरन शराब पिलाई गई। आरोप है कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति बाथरूम से निकला और उसने उसको पकड़ा और आरोपी कर्नल ने उससे गैंगेरप किया। इस दौरान वह बेहोश हो गई। पीड़िता को कई घंटों बाद होश आई तो पाया कि उसके साथ गलत किया गया है। पीड़िता ने इस बारे में पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि कोटखाई गुड़िया मर्डर व हत्या मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है कि फिर से शिमला में एक और बड़ा घिनौना मामला सामने आया गया। इस बार तो यह मामला हाई प्रोफाइल है। शिमला में एक भारतीय सेना के सेवारत कर्नल पर आर्मी ऑफिसर की 21 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने का संगीन आरोप है।