शिमला से धर्मशाला जा रही HRTC की बस पलटी, 10 घायल

Sunday, May 21, 2017 - 09:40 AM (IST)

भोटा (हमीरपुर): शिमला से धर्मशाला जा रही निगम की एक बस हमीरपुर के भोटा में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक व परिचालक सहित करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब 5 बजे शिमला से धर्मशाला को परिवहन निगम की बस (नं.एच.पी. 68-4328) जा रही थी कि सौर पंचायत के समीप टियाले दा घट के पास वाली पहाड़ी से टकरा कर बस पलट गई। बस में करीब 20 सवारियां बैठी थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए भोटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से 10 घायलों को हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सवारियों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी और जब चालक खिड़की को लगाने लगा तो बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। सूचना मिलते ही भोटा पुलिस के कर्मचारी व आर.एम. हमीरपुर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। 


ये हुए हैं घायल
घायलों में चालक सुरजीत सिंह (53) निवासी गांव भाला (ज्वाली), परिचालक लालमन (54) पुत्र सीतू राम निवासी बराड़ा (नगरोटा बगवां), नरेश कुमार (57) निवासी गांव दुलारा (भटियात), राकेश कुमार (43) पुत्र ध्यान सिंह गांव कछमी (हमीरपुर), आदर्श (45) पुत्र काली दास निवासी शाहपुर, मनीष कुमार (18) पुत्र जीत राम चिनहरा (हमीरपुर), कपिल (21) पुत्र बाल कृष्ण निवासी दांदड़ू (हमीरपुर), किशोरी लाल (40) निवासी सकरोह बिड़ू (बड़सर), ऋषि शर्मा (32) पुत्र विजय निवासी बरोली (होशियारपुर) व प्रवीण कुमार (30) पुत्र रमेश चंद निवासी झनियारा शामिल हैं।