476 वन रक्षकों को मिली पदनाम की तरक्की

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 07:41 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): वन विभाग ने 476 वन रक्षकों को वरिष्ठ वन रक्षक पदनामित किया है। वरिष्ठता सूची के आधार पर इन्हें पदनाम की तरक्की दी गई है। सीनियर वन रक्षक बनने के बाद इन्हें प्रतिमाह 100 रुपए विशेष भत्ता दिया जाएगा। वन विभाग में 14 से 15 साल तक सेवाएं देने वाले वन रक्षकों को तरक्की दी गई है।

हिमाचल में वन रक्षकों की काडर स्ट्रैंथ 2581 की है। इनमें 20 प्रतिशत वन रक्षकों को स्पैशल-पे और 100 फोरैस्ट गार्डों को स्पैशल भत्ता देने का प्रावधान है। इन वन रक्षकों में कुछ ऐसे हैं जिन्हें 1 अक्तूबर, 2016 से पदनाम की तरक्की दी गई है यानी बैक डेट से पदनाम की तरक्की दी गई है। वन विभाग ने इनकी तरक्की के आदेशों में यह स्पष्ट किया है कि सीनियर वन रक्षक बनने के बाद उन्हें ड्यूटी वन रक्षक पद पर ही देनी पड़ेगी और यह लोग अपने जूनियर वन रक्षकों की सुपरवाइजरी नहीं कर पाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News