शिमला निवासियों के लिए जरूरी सूचना: इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:41 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। यदि आप शिमला जिले के जुन्गा क्षेत्र में रहते, तो अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दें, क्योंकि अगले सप्ताह आपके दैनिक कार्यों पर कुछ घंटों के लिए ब्रेक लग सकता है। बिजली विभाग (विद्युत उपमंडल जुन्गा) ने घोषणा की है कि 14 नवंबर को 11 केवी जोघो फीडर पर आवश्यक रखरखाव और मरम्मत का काम किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण, कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता यशवंत सिंह के अनुसार, मुख्य रूप से 14 नवंबर को बिजली कटौती का व्यापक असर देखने को मिलेगा। इस दिन, जुन्गा कस्बा और आसपास के बड़े हिस्से, जिनमें क्याणा, खड़कीधार, क्यारी, महेशु, नागरी, यान, कोट चंबी, भाड़, डोगरापुल, चढ़ाऊ केनची, ठूंड, अंकित स्टोन क्रशर, सेरगाता, और नीन जैसे क्षेत्र शामिल हैं, में बिजली नहीं आएगी।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह सारा सुधार कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा। जनता से अपील की गई है कि वे इस अनिवार्य अनुरक्षण कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें और विभाग को अपना सहयोग दें, ताकि काम पूरा होने के बाद सुचारु विद्युत सेवा बहाल की जा सके।

