31 मई तक बंद रहेंगे प्रदेश के शिक्षण संस्थान

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:19 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही इस दौरान कालेजों में 17 मई से 10 जून तक छुट्टियां देने की भी तैयारी है, वहीं प्रदेश में स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। इसके बाद सरकार जून में कालेजों में परीक्षाएं करवाएगी। बैठक में निजी स्कूलों की फ ीस को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान निजी स्कूल प्रशासन व अभिभावक संघ द्वारा प्रदेश सरकार को दिए गए मांग पत्रों पर अधिकारियों की राय ली गई। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दोनों पक्षों की मांगों को देखते हुए नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

मामला 13 मई को होने वाली कैबिनेट में लाया जाएगा
अब यह मामला 13 मई को होने वाली कैबिनेट में लाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए एग्जिट प्लान पर भी चर्चा हुई है। लॉकडाऊन खुलने के बाद स्कूलों में किस तरह कक्षाएं ली जाएंगी। इस पर भी बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि फि लहाल जब तक प्रदेश में यातायात व्यवस्था बहाल नहीं की जाती, तब तक शिक्षण संस्थान खोलना मुश्किल है। ऐसे में शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News