दलाईलामा को मिले नोबल पुरस्कार की 30 वर्षगांठ पर तिब्बतन समुदाय के लोगों ने बांटी मिठाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 03:41 PM (IST)

शिमला, (तिलक): धर्म गुरु दलाईलामा को मिले नोबल पुरस्कार प्राप्ति की आज 30वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर तिब्बती समुदाय द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। तिब्बती समुदाय द्वारा राजधानी शिमला में मिठाई बांटकर नोबल पुरस्कार देने का आभार जताया गया। शिमला के माल रोड पर रजनल तिब्बतन महिला एसोसिएशन ने दलाईलामा की पूजा-अर्चना की और उनकी लम्बी आयु की कामना की जिसके बाद शहर में लोगों को मिठाई बांटी। तिब्बतन महिला एसोसिएशन की  अध्यक्ष केलसंग यांग्चग ने कहा कि धर्म गुरु दलाईलामा को 10 दिसम्बर, 1989 को शांति नोबल पुरस्कार से नवाजा गया था। दलाईलामा को नोबल पुरस्कार से नवाजा जाना उनके लिए बड़े गर्व की बात है और इस खुशी को तिब्बती समुदाय हर साल भारतीयों के साथ मानते हैं और आज नोबल पुरस्कार की 30वीं वर्षगांठ मना रहे है। उन्होंने कहा की शरणार्थी होते हुए भी भारत में उन्हें पूरा सम्मान  दिया जा रहा है और शरणार्थी होने के बाद भी धर्म गुरु दलाईलाम को नोबल पुरस्कार दिया गया जोकि गर्व की बात है इस खुशी को आज तिब्बतन समुदाय भारत के वासियों के साथ मिल कर मना रहे हैं और पहले तिब्बतन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अब यहां मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News