कोरोना वैक्सीन पर राजनीति न करें विरोधी : जयराम

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 09:02 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर विरोधियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत करके दवा को तैयार किया है। ऐसे में इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाने की स्थिति में होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष, 2021 में कोरोना का खात्मा हो जाएगा। देश और प्रदेश में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आने के अलावा मृत्यु दर भी घटी है।

प्रदेश में पहले चरण में टीकाकरण के लिए 1.35 हैल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्ज को चुना गया है, जिसके लिए 93 हजार वैक्सीन उपलब्ध हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 388 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है, जिसके लिए पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि बाद में भी इसके साइड इफैक्ट नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि यह समय सावधानी बरतने का है, ताकि कोरोना संक्रमण फिर से न फैले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News