कोरोना से 2 की मौत, 222 आए नए संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 11:09 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश के विभिन्न जिलों में वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए लक्षित पात्र आबादी का टीकाकरण करने में जिला किन्नौर सबसे आगे है। यहां पर 102.8 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। वहीं जिला लाहौल-स्पीति 82.1 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर दूसरे व जिला सोलन 73.6 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। कोरोना की दूसरी खुराक लगाने में जिला बिलासपुर ने 64.7 प्रतिशत, जिला चम्बा ने 42.5 प्रतिशत, जिला हमीरपुर ने 56.7 प्रतिशत, जिला कांगड़ा ने 51.1 प्रतिशत, जिला कुल्लू ने 53.6 प्रतिशत, जिला मंडी ने 51.8 प्रतिशत, जिला शिमला ने 60.2 प्रतिशत, जिला सिरमौर ने 44 प्रतिशत और जिला ऊना ने 61.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया है।

राज्य में कुल लक्षित पात्र आबादी में से 55.6 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं, जिनका कोविड-19 के खिलाफ  टीकाकरण किया जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 90 साल की महिला व मंडी में 71 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं नए 222 संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 10, चंबा 1, हमीरपुर 41, कांगड़ा 68, किन्नौर 5, कुल्लू 5, मंडी 14, शिमला 13, सिरमौर 7, सोलन 14 व ऊना के 44 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,21,826 पहुंच गया है।

वर्तमान में 1348 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,16,750 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 142 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 35,89,672 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 33,67,825 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3711 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8437 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8230 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 21 की रिपोर्ट आना बाकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News