बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 की मौत, 114 नए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 11:32 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में घर-द्वार वैक्सीनेशन अभियान चलाने के बाद भी कुछ लोग कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपने लक्ष्य को शीघ्र पूरा नहीं कर पा रहा है। लोगों द्वारा वैक्सीन न लगवाने का पता तब चल रहा है, जब लोगों को हिमाचल से बाहर जाना पड़ रहा है और वहां पर कोरोना की दोनों डोज की रिपोर्ट मांगी गई हो। लोगों द्वारा बरती जा रही यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। उधर, प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से शिमला जिले में 67 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 114 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 3, चम्बा 1, हमीरपुर 13, कांगड़ा 27, मंडी 54, शिमला 11, सोलन 1 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News