कोरोना संकट के चलते नहीं होगा नई पंचायतों का गठन : कंवर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:30 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कोरोना संकट के चलते नई पंचायतों का गठन नहीं किया जाएगा। इसी तरह पंचायतों में आबादी के हिसाब से ही आरक्षण रोस्टर को लागू किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही होंगे क्योंकि वर्ष 2021 की जनगणना का कार्य अभी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी पद महिलाओं और 15 फीसदी आरक्षण ओ.बी.सी. को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 5 फीसदी से कम आबादी वाले समुदायों को आरक्षण नहीं मिलेगा तथा एस.सी. व एस.टी. को भी आबादी के अनुपात से आरक्षण मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्तमान पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल 23 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है। इसी तरह 18 जनवरी को स्थानीय निकायों का 5 साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनावी कार्यक्रम को तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए नवम्बर तक मतदाता सूचियों के नवीकरण का काम पूरा किए जाने की संभावना है। मतदाता सूची तैयार होने के बाद ही चुनाव की घोषणा की जाएगी। यानी नवम्बर माह के बाद प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News