कृषि विधेयकों के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 08:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार की तरफ से संसद में कृषि विधेयकों को पारित करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता एवं कार्यकत्र्ताओं ने आरोप लगाया कि कृषि विधेयकों के पारित होने से किसान पूंजीपतियों के गुलाम होंगे। युवा कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एपीएमसी एक्ट को खत्म करने से कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होगी, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं मिलेगा और न ही बाजार भाव के अनुसार फसल की कीमत मिल पाएगी। विरोध प्रदर्शन शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू, शिमला ग्रामीण बसंतपुर व मशोबरा ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा एवं विक्रम ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इसमें युवा कांग्रेस नेता निशांत ठाकुर, योगेश, विनू मैहता, हेमराज, संदीप चौहान, मनोज चौहान, संजय, बलजीत, माला ठाकुर, अतुल ठाकुर, विजय ठाकुर, मोहित शेघरी, अमित, रोहित शिवम राणा, निखिल, अंकित, दीपक गिल, बलजीत सिंह, गौरव कुमार व सुमित सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News