हिमाचल के सभी कालेजों में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:11 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश के कालेजों में कार्यरत शिक्षकों ने यू.जी.सी. 7वां पे-स्केल लागू न करने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश के सभी कालेजों में हजारों शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे। लगातार मांग करने के बाद भी प्रदेश के कालेजों व विश्वविद्यालय के शिक्षकों को 7वां पे-स्केल जारी नहीं किया गया है। इसके विरोध स्वरूप शिक्षकों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के सभी कालेजों में एक हजार से अधिक शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे। शिक्षकों के आंदोलन के बीच कालेजों में चल रही परीक्षाएं सुचारू रूप से हुईं। विद्याॢथयों के भविष्य को ध्यान में रखते हए शिक्षकों ने परीक्षाओं के संचालन का बहिष्कार नहीं किया और परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों ने अपनी ड्यूटी दी। अब 24 मई से कालेजों में शिक्षक 12.30 से 1.30 बजे तक एक घंटे का सांकेतिक धरना देंगे। इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 30 मई से सभी कालेजों में शिक्षक क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे।

हिमाचल प्रदेश राजकीय कालेज प्राध्यापक संघ के महासचिव डा. राम लाल शर्मा ने कहा कि बीते 6 माह से लगातार मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपे आ रहे हैं और यू.जी.सी. के 7वें पे-स्केल को लागू करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मांग पत्र के माध्यम से कई अन्य मांगों को भी उठाया जा रहा है, जिसमें प्राचार्यों की डी.पी.सी., कालेज शिक्षकों के लिए एम.फिल./ पीएच.डी. वेतन वृद्धि और कालेजों में सी.ए.एस. के तहत प्रोफैसरों के पद और यू.जी.सी. मानदंडों के अनुसार अनुबंध शिक्षकों को लाभ देना शामिल हैं, लेकिन इन मांगों को भी पूरी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि धरना व भूख हड़ताल के समय परीक्षाओं का संचालन प्रभावित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News