आचार संहिता के दौरान प्रवर्तन एजैंसियों द्वारा कार्रवाई कर की गई 27 करोड़ की जब्ती

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 10:04 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च, 2024 को हुई मतदान की घोषणा से राज्य में आचार संहिता लागू हो जाने के बाद मतदान के दिन तक पुलिस, आयकर, राज्य कर एवं आबकारी, वन तथा उद्योग विभागों की प्रवर्तन एजैंसियों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में लगभग 27 करोड़ रुपए की जब्ती की गई, जो पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान की गई जब्ती से अढ़ाई गुणा अधिक है। इसमें नकदी, अवैध शराब, सोना, आभूषण, चरस एवं नशीले पदार्थ तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत चालान आदि शामिल हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग 11.31 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन चुनावों के दौरान निर्वाचन विभाग को कुल 2,236 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2,008 शिकायतें निर्धारित समयावधि में निपटा दी गईं। सी-विजिल पर 773 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 771 का निपटारा कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News