शिमला में देखते ही देखते सड़क पर गिर गई चट्टानें, कई गाड़ियां दबी

Saturday, Sep 02, 2017 - 04:39 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): शिमला के भट्टाकुफर में दोपहर बाद अचानक पहाड़ी का  हिस्सा गिर जाने से मलबे में करीब 7 से ज्यादा गाड़ियां दब गई हैं। इसके साथ ही बाईपास रोड पर बने शिव मंदिर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मलबा मंदिर के अंदर तक घुस गया है। भूस्खलन के चलते सड़क बंद हो गई है। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई है। सूचना के मुताबिक पहाड़ी गिरने से किसी के जख्मी या मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है। प्रशासन मलबा हटाने के काम में जुट गया है। सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश जारी है। इसी बाईपास पर शिमला की फल मंडी भी स्थित है। सेब का सीजन होने की वजह से इस सड़क पर ट्रकों की काफी अावाजाही रहती है।