बापू के अपमान पर शिमला में कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस(VIdeo)

Monday, Feb 04, 2019 - 04:57 PM (IST)

शिमला (योगराज) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी के चित्र पर गोलियां बरसाए जाने के मामले पर कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी मौन प्रदर्शन कर घटना में संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है । शिमला में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल केवाई में कांग्रेस कार्यालय से मौन जुलूस निकाल कर रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कृत्य न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि ऐसा करके उन्होंने अपने देशद्रोही कट्टरपंथी चरित्र को एक बार फिर उजागर किया है।

दिल्ली में बैठी मोदी सरकार की घटना में संलिप्तता है : राठौर

वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि दिल्ली में बैठी मोदी सरकार की घटना में संलिप्तता है तभी केंद्र की सरकार ने मामले से जुड़े लोगों की ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है महात्मा गांधी का इस तरह का अपमान देश की एकता व अखंडता और निरपेक्षता पर भी कुठाराघात है, कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।

 

Kuldeep