बी.टैक. की प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ में बनाया परीक्षा केंद्र नालागढ़ शिफ्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 11:51 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी (यू.आई.टी.) द्वारा 14 जुलाई को आयोजित होने वाली बी.टैक. कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए नई दिल्ली व चंडीगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्र को राजकीय कालेज नालागढ़ शिफ्ट किया गया है। इससे पहले नई दिल्ली में बने परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है और यहां बना परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ शिफ्ट/मर्ज किया गया था। अब विश्वविद्यालय के यू.आई.टी. ने नई अधिसूचना जारी करते हुए नई दिल्ली व चंडीगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्र प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए नालागढ़ कालेज में शिफ्ट किया है।

यू.आई.टी. के निदेशक प्रो. पी.एल. शर्मा ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में नई दिल्ली या चंडीगढ़ का परीक्षा केंद्र चुना था, वे अब नालागढ़ में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यदि किसी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं हो पाएगा तो वे 13 जुलाई तक यू.आई.टी. के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए नालागढ़ कालेज के अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, धर्मशाला, मंडी व हमीरपुर में केंद्र बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News