स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला 144वें स्थान पर

Sunday, Jun 24, 2018 - 10:25 AM (IST)

शिमला (वंदना): केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में राजधानी शिमला 144वें स्थान पर रही है। केंद्र ने 2018 के स्वच्छ शहरों की सूची जारी की है जिसमें शिमला 144वें नंबर पर आया है। शिमला का मुकाबला देश के 4203 शहरों से हुआ है जबकि पिछले साल के सर्वेक्षण में शिमला 47वें स्थान पर था। हालांकि यहां पर शिमला का मुकाबला देश के महज 434 शहरों से हुआ था। यही नहीं शिमला ने हिमालय क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया था। इससे पूर्व 2016 में शिमला ने इस सर्वेक्षण में 27वां स्थान प्राप्त किया था। यहां पर शिमला का स्वच्छता में देश के 73 शहरों के बीच मुकाबला हुआ था। राजधानी की सफाई व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।


शिमला में बीते मार्च में सर्वेक्षण हुआ था। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में शिमला हर साल पिछड़ता जा रहा है। कारण शिमला की बदहाल होती जा रही सफाई व्यवस्था है। नगर निगम आयुक्त रोहित जम्वाल का कहना है कि इस बार शिमला का मुकाबला देश के 4203 शहरों के बीच हुआ है बावजूद इसके शिमला का परिणाम बेहतर रहा है जबकि इससे पहले 2017 में 434 शहरों के साथ यह सर्वेक्षण हुआ था। आयुक्त ने कहा कि शिमला को साफ सुधरा बनाए रखने की कोशिश की जारी है।

Ekta