सरकार ने निर्धारित की प्राइवेट विश्वविद्यालयों की फीस

Monday, Sep 04, 2017 - 08:16 PM (IST)

शिमला : प्रदेश सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 की फीस निर्धारित की है। सरकार द्वारा गठित की गई फीस कमेटी क ी सिफारिशों के बाद सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों की फीस तय की है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

फीस स्ट्रक्चर किया जारी
इस दौरान सरकार ने मानव भारती वि.वि. में बी. फार्मा कोर्स के लिए ट्यूशन फीस 57,000, कॉशन मनी 10,000, सिक्योरिटी 5,000 व होस्टल चार्जिज 72,000 रुपए तय कि ए हैं। इसके अलावा डी. फार्मा के लिए ट्यूशन फीस 55,000 व एम. फार्मा के लिए 85,000 रुपए तय की गई है तथा अन्य चाॢजज बी. फार्मा की तरह ही लिए जाएंगे। इसी तरह सरकार ने आई.ई.सी. बद्दी की फीस भी तय की है। यहां एम.जी.एम.सी. कोर्स के लिए 60,000 ट्यूशन फीस, 10,000 कॉशन मनी और होस्टल सिक्योरिटी 5,000 के साथ 72,000 रुपए रैंट लिया जाएगा। चितकारा वि.वि. में इस सत्र में बी.ई. कोर्स के लिए 1,55,000 ट्यूशन फीस सहित 10,000 कॉशन मनी और 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 रुपए होस्टल फीस ली जाएगी। इसके साथ एम.ई क ोर्स के लिए 1,10,000 ट्यूशन फीस, होस्टल रैंट 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 व 10,000 कॉशन मनी ली जाएगी। बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमरजिंग साइंस एंड टैक्रोलॉजी में इस सत्र में एम.एससी. फिजिक्स में ट्यूशन फीस 35,000, कॉशन मनी 10,000 और 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 रुपये होस्टल रैंट तय किया गया है। मंडी की अभिलाषी यूनिवर्सिटी में बी.ए.एम.एस. के लिए 2 लाख स्टेट कोटे की फीस व आल इंडिया कोटे में 2.50 लाख फीस तय की गई है। इसमें 10,000 कॉशन मनी, होस्टल रैंट 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 रुपए तय किए गए हैं। बी. एससी. एग्रीकल्चर के लिए 80,000 रुपए ट्यूशन फीस के साथ 10,000 कॉशन मनी के साथ होस्टल रैंट 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 रुपए तय किए गए हैं। ए.पी.जी. यूनिवर्सिटी में बी. टैक. के लिए ट्यूशन फीस 1,20,000, एम.बी.ए. के लिए 1,50,000, बी.आर्किटैक्चरके लिए 1,20,000, एम.एससी. फिजिक्स व कैमिस्ट्री के लिए 55,000, बी.एच.एम. के 75,000, बी.ए-जे.एम.सी के लिए 65,000 और एम.एससी. गणित के लिए ट्यूशन फीस 55,000 रुपए तय की गई है। इन सभी कोर्सों में 10,000 कॉशन मनी और 5,000 सिक्योरिटी के साथ 72,000 रूपये होस्टल रैंट होगा।