किन्नर कैलाश की पहाडिय़ों में हल्का हिमपात

Tuesday, Feb 06, 2018 - 12:00 AM (IST)

शिमला : प्रदेश की ऊंची पर्वत शृंखलाओं में सोमवार दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ। लाहौल-स्पीति सहित ऊंची पर्वत शृंखलाओं बारालाचा, डूंडी व पेटसिओ सहित किन्नर कैलाश में हल्का हिमपात होने की सूचना है। प्रदेश में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। ऊंचे क्षेत्रों सहित मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में हल्की धूप के साथ बादल छाए रहे। तापमान में बीते दिनों हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहेंगे। इस दौरान ऊंचे व दूरदराज के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, वहीं सोमवार को शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से मौसम खराब बना रहा, धूप के साथ-साथ बादल भी छाए रहे।

इतना रहा तापमान
सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 14.0, धर्मशाला में 16.9, ऊना में 25.2, नाहन में 18.6, सोलन में 20.5, कांगड़ा में 18.7, हमीरपुर-भुंतर में 20.2, चम्बा में 21.1, सुंदरनगर में 20.9, कल्पा में 6.0 और डल्हौजी में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहेंगे। इस दौरान ऊंचे व दूरदराज के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।