ईरानी ट्रॉफी खेलेगा देवभूमि का यह क्रिकेटर, अपने दम पर हासिल की सफलता

Monday, Jan 16, 2017 - 11:41 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर प्रशांत चोपड़ा का चयन ईरानी कप के लिए रैस्ट ऑफ इंडिया की टीम में हुआ है। रणजी ट्रॉफी के सत्र 2016-17 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रशांत रैस्ट ऑफ इंडिया की टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। प्रशांत चोपड़ा हिमाचल प्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस बार रैस्ट ऑफ इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। बेहतरीन फार्म में चल रहे प्रशांत चोपड़ा के इस चयन से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। ईरानी कप के लिए रैस्ट ऑफ इंडिया का मुकाबला रणजी ट्रॉफी की विजेता गुजरात की टीम के साथ होगा।


अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
रणजी ट्रॉफी के सत्र 2016-17 के दौरान हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में 57.32 की बेहतरीन औसत के साथ 978 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 237 रन रहा। इस प्रदर्शन के दम पर वह रणजी ट्रॉफी के सत्र 2016-17 के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। प्रशांत चोपड़ा इससे पहले भी बड़े टूर्नामैंट के लिए चयनित हो चुके हैं। वर्ष 2012 में वह अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे चुके हैं। प्रशांत चोपड़ा हिमाचल प्रदेश के सोलन के रहने वाले हैं।


प्रदर्शन अच्छा रहा तो मिलेगी टीम इंडिया में जगह
टीम इंडिया के चयनकर्त्ताओं की नजरें ईरानी कप में प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों पर हमेशा रहती हैं और ऐसे में यदि ईरानी कप में गुजरात की टीम के खिलाफ प्रशांत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीदें और भी बढ़ जाएंगी। ईरानी कप के लिए रैस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी भारतीय टीम के टैस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सौंपी गई है जबकि इंगलैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले कर्नाटक के करुण नायर भी इस टीम में शामिल हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन इस टीम में हुआ है।