गुडिय़ा के असली नाम से नहीं हुआ स्कूल का नामकरण, सरकार की हुई किरकिरी

Monday, Jul 24, 2017 - 09:39 PM (IST)

शिमला : प्रदेश सरकार ने कोटखाई में दुष्कर्म की शिकार हुई गुडिय़ा के नाम पर पदोन्नत स्कूल का नाम रखने के अपने फै सले को वापस ले लिया है। इससे पहले सरकार ने गुडिय़ा के असली नाम पर स्कूल का नामकरण किया था। सरकार के इस फै सले पर जब विपक्षी भाजपा विशेषत: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सवाल उठाए कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए पीड़िता के असली नाम से स्कूल का नामकरण किया है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इसमें 2 साल की सजा और जुर्माना तय है। इसे देखते हुए सरकार ने 2 दिन बाद अपने फैसले को वापस ले लिया है। अब गुडिय़ा के गांव के स्कूल का नाम सीनियर स्कैंडरी स्कूल धार तुरपुणू (टाली) कर दिया है। इससे पहले इसका नामकरण गुडिय़ा के असली नाम पर किया गया था। गौर हो की कोटखाई के हलाईला में 10वीं कक्षा की छात्र गुडिय़ा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।