स्कूलों और कालेजों में मोबाइल फोन पर पाबंदी

Saturday, May 27, 2017 - 07:28 PM (IST)

शिमला : शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कालेजों के प्रधानाचार्य को आदेश जारी कर कैंपस में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। उच्च शिक्षा विभाग के  निदेशक डा. बी.एल. विंटा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत स्कूल कैंपस व कक्षा में शिक्षक व छात्र दोनों ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, ऐसे में यदि कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आदेशों में स्कू ल व कालेज प्रशासन को छात्रों के लिए एक ऐसा स्थान चिन्हित करने को कहा गया है, जहां पर छात्र अपने फोन का इस्तेमाल कर सक ते हैं। इसके अलावा शिक्षक स्टाफ रूम में अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। छात्रों क ी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए विभाग ने कालेजों और स्कूलों में मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाई है। पूर्व में विभाग को इस संबंध में कई शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही स्कूलों और कालेजों में वाई-फाई का इस्तेमाल सोशल साइट के लिए किया जा रहा था, इस पर भी विभाग ने रोक लगा दी है।