चैक पर ओवरराइटिंग कर खाते से लाखों उड़ाने की कोशिश

Saturday, Aug 26, 2017 - 09:28 PM (IST)

शिमला: राजधानी में चैक पर ओवरराइटिंग कर खाते से 13 लाख कैश करवाने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि खाते में इतनी राशि न होने के चलते चैक बाऊंस हो गया और आरोपी के मंसूबों पर पानी फिर गया। यह मामला थाना बालूगंज के तहत पेश आया है। इस संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश वर्मा पुत्र गीता राम निवासी मकड़ी डाकघर ओखरु ने थाना बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला का ओखरू निवासी मुकेश वर्मा शेयर मार्कीट का कारोबार करता है। एक महिला ने उसके माध्यम से शेयर मार्कीट में 3 लाख रुपए का निवेश किया लेकिन कुछ समय बीतने के बाद महिला ने निवेश की गई अपनी राशि को वापस करने की मांग उठाई जिस पर मुकेश ने घृणाहट्टी कस्बे में उसे एक लाख और 2 लाख रुपए के दो चैक दिए। 

 अकाऊंट में नियमित राशि न होने के चलते चैक बाऊंस 
इस बीच मुकेश के होश तब उड़े, जब बैंक से चैक बाऊंस का एस.एम.एस. उसके मोबाइल पर आया। इसके बाद तुरंत वह बैंक पहुंचा और अधिकारियों से इस बारे में बात की। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने मुकेश को बताया कि बैंक में 13 लाख रुपए का चैक क्लीयरैंस के लिए पहुंचा था लेकिन उसके अकाऊंट में इतने रुपए न होने के चलते चैक बाऊंस हो गया।  इसके बाद मुकेश सीधा बालूगंज थाने पहुंचा और उक्त महिला के खिलाफ  इस प्रकरण को दर्ज करवाया। मुकेश के मुताबिक चूंकि उसने 3 लाख का चैक महिला को दिया था, लिहाजा महिला ने चैक पर ओवरराइट कर 13 लाख कर दिए। मुकेश का आरोप है कि यहां महिला की मंशा धोखाधड़ी से बैंक से 13 लाख रुपए निकालने की थी। मुकेश ने यहां पुलिस को अपने चैक के नंबर की डिटेल भी दी है। बहरहाल पुलिस शिकायत आने के बाद महिला की गहनता से पूछताछ कर रही है।