सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन ने रुकवाए 2 बाल विवाह

Saturday, Feb 15, 2020 - 09:16 PM (IST)

शिलाई: एक तरफ सरकारें बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं तो वहीं जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला शिलाई ब्लॉक में सामने आया है। यहां 15-15 साल की 2 बच्चियों की शादी की तैयारी की जा रही थी। इसकी सूचना जब चाइल्ड लाइन को मिली। चाइल्ड लाइन की टीम के सुंदर सिंह, पूनम व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गीता, कार्यकत्र्ता सरिता ने लड़के के घर का दौरा किया। जहां पर टीम ने पाया कि शादी की तैयारी चल रही थी। टीम द्वारा लड़की व लड़के के माता-पिता की काऊंसलिंग की गई। इस मामले में लड़कों की उम्र 25 व 30 थी। चाइल्ड लाइन की काऊंसलर विनीता ने बताया कि बाल विवाह को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है।

Kuldeep