ये कैसी लापरवाही : कोरोना पॉजिटिव महिला को शिफ्ट करना भूला स्वास्थ्य विभाग

Saturday, Jun 06, 2020 - 05:49 PM (IST)

हमीरपुर : इसे लापरवाही कहे या कुछ और नाम दिया जाए। पर स्वास्थ्य विभाग ने इस बाद जो किया है वह खतरनाक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों का यह कारनाम इस बार हमीरपुर से जुड़ा हुआ है। हर वक्त कन्फयूजन में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने आज एक बार फिर ऐसा कारनामा किया है, जो अब समूचे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को 5 बजे रिपोर्ट आती है कि हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक केस गलोड़ का था, जबकि दूसरा धनेटा का। 

स्वास्थ्य विभाग ने गलोड़ में आई पॉजिटिव महिला जो कि दिल्ली से आई थी और लोक निर्माण विभाग के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती थी की रिपोर्ट आते ही महिला को कोविड केयर सेंटर भोटा शिफ्ट कर दिया। वहीं धनेटा में आई कोरोना पॉजिटिव महिला जो कि घर में ही क्वारंटाइन थी और यह भी दिल्ली से आई थी को स्वास्थ्य विभाग अस्पताल शिफ्ट करना भूल गया। अब इसे भूल कहे या चूक, लेकिन यह आईसीएमआर की गाइडलाइन का सख्त उल्लघंन है। गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता है। जब यह मामला शनिवार सुबह मीडिया में आया तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और आनन-फानन में धनेटा में पॉजिटिव आई महिला को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया। उधर इस बारे जब सीएमओ अर्चना सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आई महिला को शनिवार सुबह कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है।

Edited By

prashant sharma