शिवरात्रि महोत्सव की संध्या में चला शैरी मान का जादू, कुर्सियों पर चढ़कर नाचे युवा

Sunday, Feb 26, 2017 - 10:27 PM (IST)

मंडी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक शैरी मान का खूब जादू चला। शैरी मान ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से युवाओं का भरपूर मनोरंजन किया। दूसरी संध्या में करीब सवा 8 बजे शैरी मान ने मंच संभाला। उन्होंने कार्यक्रम का आगाज बड़े चेते औंदे ने, यार अनमुले गाने से किया। जैसे ही उन्होंने लाके तिन पैग बलिये गीत गाना शुरू किया तो युवाओं ने जोश में आकर कुर्सी पर चढ़कर नाचना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें नीचे बिठाया। इसके बाद उन्होंने न ही लड़दे ते न डरदे, सानू भुला दे अज ताईं, हुण नी मुड़दे यार नी चंडीगढ़ वालिये गानों से दर्शकों को खूब नचाया। 

सूरजमणि के शहनाई वादन से संध्या का शुभारंभ
दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सूरजमणि के शहनाई वादन से हुआ। संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा बतौर मुख्यातिथि पधारे। डी.सी. एवं अध्यक्ष शिवरात्रि महोत्सव कमेटी संदीप कदम ने उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद कांगड़ा से आए कुमार साहिल ने इक मुंडा पंजाबी, मैं जट्ट यमला पगला दीवाना, साडा बापू जमीदार, तारे गिन गिन और न-न ना रे गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। अरुण आहलूवालिया ने किन्ना सौणा तैनू रब ने बनाया और मेरी पत रखियो गाने से वाहवाही लूटी। 

इन्होंने भी जमाया संध्या में रंग
इसके बाद नवोदय स्कूल पंडोह, एल्पाइन पब्लिक स्कूल मंडी, श्याम भट्ट, अनुराधा, ललित म्यूजिकल ग्रुप, शुभम कार्तिक म्यूजिकल, ईशा म्यूजिकल ग्रुप, रेखा ठाकुर, पूजा कलामंच, अनीता, राहुल शर्मा, संजय व रवि कुमार, जगदीश म्यूजिकल ग्रुप, राज हिमाचली नगवान, प्रीत पाल, राकेश ठाकुर, अजय कुमार, एक्सीलैंट म्यूजिकल ग्रुप, चंदेल ग्रुप, ईशांत, सीमा शर्मा, निखिल शर्मा, महेंद्र, नरेंद्र, नीतू, स्वराज शर्मा, सूरज मेहता, रवि शिव, ओम कला, इंदू बाला और रवि कुमार वर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी।