दुकानों व व्यापारिक संस्थानों में फिर लगे गोले

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 11:20 AM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल) : जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग एक बार फिर सख्ती दिखाने के मूड़ में है। अब फिर पुलिस का मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग पर खास फोकस रहेगा। इस संबंध में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते वीरवार को जिला भर में पुलिस अलर्ट पर रही और दुकानों व व्यापारिक संस्थानों में जाकर मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग पर जागरूक किया। साथ ही दुकानों व व्यापारिक कस्बों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बाकायदा अपनी उपस्थिति में एक बार फिर सर्कल लगवाए। एसपी के निर्देशों के अनुसार पुलिस सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन भी करवाएगी। यदि किसी दुकान या व्यापारिक संस्थान में मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग पर ढील बरती जाती है तो उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई की जा सकती है। 

बता दें कि इससे पहले भी व्यापारिक संस्थानों में सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के लिए इसी प्रकार सर्कल लगाए गए थे। अनलॉक प्रकिया शुरू होने के साथ ही लोग लापरवाह हो गए और कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जारी जरूरी निर्देशों की अनदेखी कर रहे थे। दुकानों, बाजारों व बैंकों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी। अब जब एक बार फिर जिला में कोरोना ने पैर फैला दिए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News