हिमाचल चुनाव में शीला दीक्षित का प्रहार, बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार

Sunday, Nov 05, 2017 - 04:59 PM (IST)

शिमला: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शिमला में रविवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री देश-विदेश में घूमते हैं और विकास की बाते करते है, लेकिन, हकीकत में देश में विकास रुक गया है। दीक्षित ने पीएम से पूछा कि यूपीए सरकार पर महंगाई के दौरान हल्ला मचाने वाली बीजेपी खामोश क्यों हैं जबकि, आज महंगाई देश में चरम पर है। कांग्रेस ने महंगाई पर नया नारा दिया है। इस पर शीला ने कहा, बहुत हुई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार।

बीजेपी के शासनकाल में देश पिछड़ रहा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा था, लेकिन बीजेपी के शासन में देश पिछड़ता जा रहा है। दीक्षित ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं और बिना सोचे समझे राहुल पर हमले कर देते हैं।

2014 से और आज की महंगाई की तुलना
कांग्रेस ने शीला दीक्षित की मौजूदगी में सिलेंडर, दाल, तेल और सब्जियों को सामने रखकर उनके दामों में 2014 से आज तक हुई बढ़ोतरी के आंकड़े प्रस्तुत किए। उनके मुताबिक यूपीए सरकार के मुकाबले आज महंगाई दर कई गुणा बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाए की झूठे वायदे कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।