भेड़पालकों को 'मरीनों' करेगी मालामाल, पशुपालन मंत्री बोले- सरकार ला रही विदेशी नस्ल की भेड़ें(Video)

Wednesday, Sep 18, 2019 - 04:44 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल के भेड़पालकों की आय बढ़ाने और उन्हें सुदृढ़ करने के लिए जयराम सरकार जल्द ही भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ें देने जा रही है। इसका खुलासा विदेश दौरे से लौटने के बाद पंचायतीराज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना दौरे के दौरान किया। उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्यायों के शीघ्र निदान के निर्देश दिए। वहीं इस दौरान कंवर ने कल्याण विभाग द्वारा 14 गरीब परिवारों को आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी सौंपे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए वीरेंद्र कंवर ने खुलासा किया कि जयराम सरकार जल्द ही हिमाचल के भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ें देने जा रही है।

कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष परियोजना को स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भेड़पालक बहुत संख्या में है लेकिन उनकी भेड़ें उत्तम किस्म की नहीं है जिस कारण उनको ऊन का उचित दाम नहीं मिलता है। इसलिए सरकार ने मरीनों नस्ल की भेड़ों को हिमाचल में लाने का निर्णय लिया है। जिसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विदेश का दौरा कर लिया है और जल्द ही पशुपालन विभाग के चिकित्सकों का भी एक दल विदेश जाकर भेड़ों का चयन करके दिसंबर जनवरी तक भारत लाया जाएगा। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार 'मरीनों' भेड़ों की ब्रीडिंग करके इन्हे भेड़पालकों तक पहुंचाएगी जिससे भेड़पालकों की आर्थिकी सुधार होगा।

Ekta