सोलन के पार्क बहा रहे बदहाली के आंसू, नगर परिषद अाया सवालों के घेरे में

Wednesday, Nov 28, 2018 - 12:14 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : वैसे तो सोलन के पार्क सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करते था। लेकिन अाज यह पार्क नगर परिषद की अनदेखी के कारण बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। जगह जगह गन्दगी फैली है रख रखाव की बेहद कमी है। बताया जा रहा है कि इस पार्क में जहां पहले स्थानीय लोग व पर्यटक आनंद की अनुभव करते थे अब यहां जाना भी पसंद नहीं करते। वहीं स्थानीय युवाओं ने पार्कों की बदहाली पर रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि यहां बच्चे पर्यटक और सभी उम्र के लोग घूमने और खेलने के लिए आते थे। लेकिन आज यहां पर लगे ज्यादातर झूले टूटे पड़े है और जो कलाकृतियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनती थी वह टूटी पड़ी है। बुजुर्गों के लिए बैठने के लिए बैंच नहीं है जो बैंच थे वह भी टूटे पड़े है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रही है। अगर कोई पर्यटक यहाँ भूले से आ जाता है तो वह इन पार्कों की ओर दोबारा आने की भूल नहीं करता। यही कारण है कि शहर के बीचो बीच होने के बाद भी यह पार्क केवल धूप सेंकने का स्थान बन कर रह गए है।
 

kirti