कोरोना काल में शिक्षकों की मिसाल बने शशिकांत गौतम को मिले राष्ट्रीय पुरस्कारः पवन शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 03:34 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : हिमाचल प्रांतीय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने प्रेस बयान में कहा कि जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में कोरोना काल में पिछले 5 महीनों से लगातार बिना अवकाश किए क्वारंटाइन सेंटर में नोडल अधिकारी के रूप में दिन रात सेवाएं दे रहे हैं। जो कि लगातार अवकाश किए बिना कार्य करना अपने आप में एक मिसाल है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगडूही में शास्त्री अध्यापक शशिकांत गौतम ने हिमाचल के हजारों शिक्षकों के सामने कड़े परिश्रम और जोखिम भरी ड्यूटी देकर मिसाल कायम की है। 

ज्वालामुखी के क्वारंटाइन सेंटरों में रोजाना आ रहे आगंतुकों की सेवा निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता पूर्व सैनिक बलराज शर्मा पद चिन्हों पर चलते हुए अपनी नेक कमाई से हजारों रुपए के सैनिटाइजर, मास्क, सैनिटाइजर पंप, हैंड ग्लव्स ज्वालामुखी नगर परिषद के 50 सफाई कर्मियों को वितरित किए जो कि अपने आप में एक मिसाल है। ऐसे नेक दिल और ईमानदारी की मिसाल शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया जाना चाहिए, ताकि निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे शिक्षकों का मनोबल ऊंचा हो और प्रदेश के अन्य शिक्षक भी उनसे प्रेरणा लेकर के समाज हित के लिए अग्रसर रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News