सेना में कैप्टन बना हमीरपुर का शुभम, खुशी के मारे झूम उठे लोग

Tuesday, Apr 03, 2018 - 02:40 PM (IST)

सुजानपुर: हमीरपुर की पंचायत बस्सी झनियारा के शुभम ठाकुर ने कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में कैप्टन पद पर चिकित्सक का कार्यभार संभाला है। उनके आर्मी में कैप्टन बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। शुभम ठाकुर पुत्र किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा जमा 1 से जमा 2 तक डी.ए.बी. स्कूल सलासी में मैडीकल विषय के साथ ग्रहण की। इसके बाद हिमाचल पी.एम.टी. में चयन होने के बाद इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला में 5 वर्ष लगाकर एम.बी.बी.एस. की डिग्री हासिल करके आर्मी में कमीशन पास किया। कोलकाता में कमीशन कर कैप्टन के तौर पर चिकित्सक बने।

शुभम ठाकुर ने चंडीगढ़ कमांड अस्पताल में कार्यभार संभाला
शुभम ठाकुर ने शनिवार को चंडीगढ़ कमांड अस्पताल में कार्यभार संभाल लिया है। ग्राम पंचायत झनियारा के गांव लकुई के शुभम ठाकुर जिनके पिता वर्तमान में सुजानपुर नगर परिषद में ई.ओ. के पद पर कार्यरत हैं, उनके मामा सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.सी. सडियाल ने शुभम की इस कामयाबी पर बधाई दी है। शुभम ठाकुर की माता निर्मला देवी ने अपने पुत्र की कामयाबी पर उसे बधाई दी है।

kirti