नड्डा को बदतमीज कहने पर उखड़े शांता, कहा-मुख्यमंत्री से नहीं थी यह आशा

Sunday, Jun 11, 2017 - 07:15 PM (IST)

पालमपुर: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के लिए बदतमीज शब्द के उपयोग पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के संबंध में जिस शब्द का उपयोग किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा वह इस शब्द को दोहराना भी नहीं चाहते। शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं तथा मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में नैतिकता का तकाजा है कि वह त्याग पत्र दें और उनके त्याग पत्र की मांग हम सब कर चुके हैं। 

नड्डा ने की थी त्याग पत्र की मांग
उन्होंने कहा कि यही मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी की, जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुत ही कठोर तथा असभ्य शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसे शब्द की कभी उन्हें आशा नहीं थी तथा लगता है कि किसी क्रोध में आकर उनसे ये शब्द निकल गए। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अभी 4-5 माह शेष हैं। चुनाव प्रचार में शालीनता रखने हेतु आवश्यक है कि सभी दलों के प्रमुख नेता शालीनता का ध्यान रखें तथा इस प्रकार के शब्दों का उपयोग न करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे ऐसे शब्द उपयोग न करें तथा इस शब्द के उपयोग पर खेद अवश्य व्यक्त करें।