शांता बोले-इस बड़े खतरे की चपेट में युवा पीढ़ी, सरकार बनाए कार्य योजना

Saturday, Jul 07, 2018 - 07:08 PM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सांसद शांता कुमार ने कहा कि बढ़ते हुए नशे का प्रकोप युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा संकट बनता जा रहा है। हिमाचल के गांव तक इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही युवकों द्वारा मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग का भी एक नया नशा पैदा हो गया है। अधिक जनसंख्या के कारण बेरोजगारी भी बढ़ रही है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में गला काट प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। इन सब कारणों से युवा पीढ़ी में निराशा और हताशा के बढ़ते प्रभाव को नशे का प्रकोप और भी बढ़ा रहा है। हिमाचल जैसे प्रदेश में भी इस संकट ने सबको चिंतित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रदेश के बुद्धिजीवी व शिक्षक इस समस्या पर गंभीरता से विचार करें। सरकार विपक्ष समेत सभी से सलाह करके अतिशीघ्र इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाए।


स्कूलों में अनिवार्य बनाया जाए योग व नैतिक शिक्षा विषय
उन्होंने इस संदर्भ में सुझाव दिया है कि नशे को दूर करने के लिए सभी स्कूलों में योग व नैतिक शिक्षा विषय को अनिवार्य बनाया जाए। सभी छात्रों के संबंध में उनके व्यवहार, घर में मोबाइल के प्रयोग और जीवन शैली के बारे में अभिभावकों से भी रिपोर्ट ली जाए तथा रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन करना ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा योग और नैतिक शिक्षा की लिखित परीक्षा हो, ऐसे में इस विषय में छात्र का उत्तीर्ण होना अनिवार्य बनाया जाए।

Vijay