शांता बोले-पर्यटन को और आगे ले जाएगा पठानकोट-मंडी फोरलेन

Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:25 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): सांसद शांता कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व फोरलेन का शिलान्यास तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास हिमाचल विशेष कर कांगड़ा जनपद के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 7 राष्ट्रीय राजमार्गों तथा 2 फोरलेन का शिलान्यास किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन 9 योजनाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की धनराशि व्यय होगी तथा हिमाचल के विकास तथा पर्यटन को यह राजमार्ग एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन धौलाधार के पर्यटन को ओर आगे ले जाएगा।

पर्यटन को विश्व के मानचित्र पर प्रतिस्थापित करेगी नई रोप-वे योजना

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन नीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए जाने के पश्चात प्रदेश में कई नए रोप-वे की जो योजना तैयार की गई है वह भी पर्यटन को विश्व के मानचित्र पर प्रतिस्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोप-वे का कार्य चल रहा है तथा शीघ्र ही यह पूरा होगा, वहीं चामुंडा से आदि हिमानी चामुंडा रज्जू मार्ग का कार्य भी आरंभ हो चुका है। पालमपुर तथा बीड़ बिलिंग में 2 नए रोप-वे बनाने की योजना बनी है जिस पर भी शीघ्र कार्य आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि ये रोप-वे तथा पठानकोट-मंडी फोरलेन क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोलेगा।

Vijay