शांता ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति कर देश को बनाया लावारिस धर्मशाला

Wednesday, Aug 01, 2018 - 07:37 PM (IST)

पालमपुर: सांसद शांता कुमार ने कांग्रेस पर देश को धर्मशाला नहीं अपितु एक लावारिस धर्मशाला बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि असम में बंगलादेशी घुसपैठियों का बसना व्यवस्था की नाकामी है तो इन घुसपैठियों का मतदाता बनकर चुनाव लडऩा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में तत्कालीन असम सरकार तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मध्य एक समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया था तथा इसी के अंतर्गत नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन तैयार करने का प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि यह समझौता एक कारगर पग था परंतु कांग्रेस सरकार इसे क्रियान्वित करने का साहस नहीं दिखा पाई।


असम में रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना आवश्यक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लावारिस धर्मशाला बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आने वाले व्यक्ति का नाम रजिस्टर में अंकित किया जाता है तथा उसकी पहचान को सुनिश्चित बनाया जाता है परंतु वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस ने देश को लावारिस धर्मशाला बनाने का प्रयास किया। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि असम की सुरक्षा तथा जागरूक राष्ट्र की पहचान बनाए रखने के लिए नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के आधार पर अवैध रूप से असम में रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना आवश्यक है।

Vijay