शांता बोले-सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण 70 वर्षों की कमी को पूरा करने वाला

Friday, Jan 11, 2019 - 11:19 PM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सदस्य शांता कुमार ने कहा है देश में आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों के आरक्षण का निर्णय ऐतिहासिक है और 70 वर्षों की कमी को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि गरीबी जात-पात नहीं पूछती, सभी जातियों में गरीब हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में 20 करोड़ लोग भूखे सोते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भुखमरी समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

सवर्ण जातियों अत्यधिक राहत देगा आरक्षण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में सवर्ण जातियों के गरीब पिछड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि यह 10 प्रतिशत आरक्षण इन जातियों को अत्यधिक राहत देगा। उन्होंने कहा कि आज से 4 दशक पूर्व जब वह हिमाचल के  मुख्यमंत्री थे, उन्होंने भी अंत्योदय के माध्यम से हिमाचल में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। प्रथम चरण में 20,000 परिवार चुने गए थे, जिनमें सभी जातियों के अति गरीब लोग थे। इन गरीब परिवारों में से 40 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से ऊपर एक साल में उठ गए थे।

Vijay