स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर शांता कुमार ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं (Video)

Thursday, Aug 15, 2019 - 03:29 PM (IST)

 

पालमपुर (संजीव राणा): 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पूर्व सैनिक कार्यालय पालमपुर में तिरंगा फहराया। इस मौके पर वीर नारियों ने शांता को राखी बांधकर इस पवित्र पर्व की बधाई दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस इसलिए विशेष महत्वपूर्ण हो गया कि आज रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भी है, जिसके सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं हैं। स्वतंत्रता दिवस देश के शहीदों को नमन करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस भारत की सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को याद करने वाला दिन है और सबसे बड़ी बात देश का प्रत्येक व्यक्ति आज के दिन यह संकल्प करें कि हम देश के लिए जीना सीखें। इमानदारी से हम अपने अपने कर्तव्यों का पालन करें और उस भारत की सेवा करें जिस भारत को स्वतंत्र करने के लाखा शहीदों ने अपने जीवन का बलिदान दिया यह एक संकल्प करने का बहुत आवश्यक है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए हम हर वर्ष 15 अगस्त मनाते थे लेकिन देश की आजादी इस बार पूरी हुई है। कश्मीर के बिना भारत की आजादी अधूरी थी और सरदार पटेल लगभग 400 रियातो को भारत में मिलाकर एक बढ़िया काम किया था। एक कश्मीर रह गया था जो पूरी तरह भारत का हिस्सा नहीं बना था। इस बार के महत्वपूर्ण 15 अगस्त पर सरदार पटेल व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है। शांता कुमार ने कहा कि हमारे देश की सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक असंभव को संभव बना कर के देखा। आज कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा है और सच में 15 अगस्त 1947 के बाद आज सही मायनों में पूरे भारत की आजादी का दिन है जबकि 370 समाप्त हुआ और कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बना है।


 

Ekta