शांता कुमार ने दी हिदायत, कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो सरकार करे ये काम

Sunday, Jun 06, 2021 - 07:56 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में एकदम से पाबंदियां न हटाने तथा कोरोना कर्फ्यू को कुछ दिन तक बढ़ाने के लिए पीठ थपथपाई है। उन्होंने तीसरी लहर को लेकर सजग रहने की हिदायत भी दी है। शांता कुमार ने कहा कि इस बात का प्रदेश सरकार पूरी तरह से ध्यान रखे कि अनलॉक करने के लिए पूरी सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि तीसरी लहर आ रही है और इस लहर का बच्चों पर  प्रभाव पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर कांगड़ा जनपद पहले ही कोविड-19 का कहर भुगत चुका है।

शांता ने कहा कि देश का अनुभव भी यह है कि जहां पाबंदियां जितनी अधिक रहीं रोग वहां कम रहा, जहां लापरवाही बरती गई वहां कोविड-19 संक्रमण के अधिक मामले सामने आए, ऐसे में प्रदेश सरकार इस बात को लेकर सावधानी बरते कि जब तक आवश्यक हो पाबंदियां बनी रहें। उन्होंने प्रदेश सरकार से विशेष आग्रह किया कि इतना सब होने पर भी जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं अब उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा सजा का प्रावधान कर ऐसे लोगों को जेल भेजा जाए।

Content Writer

Vijay