शांता कुमार ने हिमाचल के इस गांव को लिया गोद

Saturday, Aug 19, 2017 - 03:51 PM (IST)

पालमपुर: सांसद शांता कुमार ने पालमपुर विधानसभा के चचियां को आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लेने का निर्णय लिया है। शहीदों की तपोभूमि बन चुके चचियां को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसे में प्रारंभिक चरण में चचियां में श्मशानघाट के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख की धनराशि सांसद निधि से जारी करने का निर्णय लिया गया है तो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इंडियन इंटरनैशनल स्कीम फैस्टीवल में पंचायत के 5 बच्चे भाग भी लेंगे। शांता ने इस संबंध में उपनिदेशक शिक्षा तथा संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवा दिया है। पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने बताया कि शहीदों के सपनों को साकार करने के संकल्प के अंतर्गत शांता कुमार ने चचियां को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि चचियां क्षेत्र के शहीद रविकांत ठाकुर, शहीद संजय शर्मा, शहीद राकेश व शहीद रमेश ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चचियां के प्रधान सुरेश पठानिया, उपप्रधान अनिल राणा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजय शर्मा और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुदर्शन जम्वाल भी उपस्थित रहे।


सड़क को लेकर शांता से मिले ग्रामीण
ग्राम पंचायत बनूरी के अंतर्गत मतेहड़ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक प्रवीण कुमार व पंचायत उपप्रधान अजय शर्मा के नेतृत्व में सांसद शांता कुमार से मिला तथा मतेहड़ वासियों की समस्याओं से अवगत करवाया। इन लोगों ने कहा कि मतदान केंद्र ओडर के लिए गुजरने वाली इस सड़क की दुर्दशा तथा इस सड़क मार्ग के मध्य पड़ने वाले कलोही नाले के ऊपर पुल बनाने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई, परंतु वर्तमान सरकार ने इस पर उदासीन रुख अपनाए रखा।प्रतिनिधिमंडल ने शांता कुमार से आग्रह किया कि या तो सड़क को प्रधानमंत्री फेज 2 में डलवाया जाए या फिर अनुसूचित जाति मद के अंतर्गत इसका निर्माण करवाया जाए। शांता ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र समस्या के समाधान के बारे में आश्वस्त किया।