शांता कुमार ने राज्यसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी को सिरे से नकारा

Wednesday, Feb 26, 2020 - 08:01 PM (IST)

पालमपुर(भृगु): चुनावी तथा सक्रिय राजनीति से तौबा कर चुके शांता कुमार ने राज्यसभा सीट पर अपनी दावेदारी को सिरे से नकार दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से किनारा करने की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने सक्रिय राजनीति को भी अलविदा कहने का निर्णय लिया है। शांता कुमार ने कहा मैंने चुनावी व सक्रिय राजनीति से अलविदा ले ली है।

जीवन का शेष भाग में विवेकानंद सेवा केंद्र में लगाने का संकल्प कर चुका हूं तथा इस संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। राज्यसभा की रिक्त हो रही सीट के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है। राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने को जा रहा है, इसे लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से कई नाम सामने आए हैं। चर्चाओं में दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार,  प्रेम कुमार धूमल,  पूर्व में भाजपा अध्यक्ष रहे सतपाल सत्ती,  महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदु गोस्वामी तथा महेंद्र पांडे का नाम चर्चाओं में है।

Author

rajesh kumar