शांता कुमार-विपिन परमार ने स्वीकारा मोदी का फिटनेस चैलेंज

Saturday, Jun 16, 2018 - 12:16 PM (IST)

पालमपुर (भृगु)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को अब दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने भी स्वीकार किया। दोनों नेताओं ने करीब लगभग एक घंटा योग के विभिन्न आसनों तथा मुद्राओं को पूरा किया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस योग शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सांसद शांता कुमार की उपस्थिति में किया। शिविर के शुभारंभ के बाद दोनों दिग्गज भाजपा नेताओं ने कपालभाति प्राणायाम अनुलोम विलोम जैसी योग क्रियाएं की। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस शिविर का समापन होगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि विश्व में उपचार की कई प्रणालियां हैं परंतु योग पूर्णता निरामय करने का साधन रहा है। यह विश्व को भारत की सबसे बड़ी देन है। उधर सांसद शांता कुमार ने कहा कि योग को दैनिक जीवन का भाग बना कर स्वस्थ जीवन प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रवीण कुमार भी शामिल रहे। ये शिविर हिमालय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शोध संस्थान कायाकल्प ने लगाया है। 

kirti