वाेट शहीदों की अमानत, सभी मतदान करने पहुंचे: शांता कुमार

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 03:32 PM (IST)

पालमपुर(भृगु) : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि धर्मशाला के मतदाता कल मतदान करेंगे। सभी नेताओं की बहुत बातें कई दिन से सुनते रहे। आखिरी दो बातें मेरी भी सुन लें। पिछले लोक सभा चुनाव में कांगड़ा लोक सभा ने एक नया राश्ट्रीय रिकार्ड बनाया और मतदान करने में पूरे भारत में प्रथम रही। एक बार फिर आपको बहुत-बहुत बधाई शांता कुमार ने कहा याद रखें वोट शहीदों की शहादत की अमानत है। हजारों शहीदों ने बलिदान देकर यह अधिकार हमें दिया है। उन शहीदों के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धाजंली ये होगी कि कल सब मतदान करे। उन्होने आग्रह किया है कि कांगड़ा-चम्बा लोक सभा की तरह इस बार भी धर्मशाला एक नया रिकार्ड बनाये और मतदान में प्रथम रहे।

उन्होने दूसरा निवेदन किया है कि वेरोजगारी की मजबूरी से लाखों रूपए में ठगे जाने के बाद 311 नौजवान दर-दर की ठोकरे खा कर वापिस अपने घर आये है। रोजगार के लिए बेईमान एजेटों ने इन्हें ठगा। ये कई देशाें से होकर मैक्सिको पहुंचे तो वहां से अमेरिका जाना चाहते थे परन्तु पकड़े गये और दर-दर की ठोकरे खाकर जंगलों की खाक छानते रहे और फिर अपमानित करके उन्हें भारत लाकर पटक दिया गया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इसी बेरोजगारी को दूर करने के लिए 7 व 8 नवम्बर को हिमाचल सरकार आपकी धर्मशाला में ही एक विश्व निवेशक सम्म्मेलन कर रही हैं। इतना महत्वपूर्ण सम्मेलन है कि स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह धर्मशाला में आ रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News