शांता ने रेलमंत्री के समक्ष उठाया यह मामला

Thursday, Apr 13, 2017 - 10:10 AM (IST)

पालमपुर: हिमाचल के शक्तिपीठों में देश के विभिन्न भागों से आने वाले श्रद्धालुओं व दिल्ली क्षेत्र में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल एक्सप्रैस में स्लीपर कोच की संख्या को लेकर सांसद शांता कुमार ने रेलमंत्री के समक्ष मामले को उठाया है। उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से पुरानी दिल्ली से ऊना-अम्ब (अन्दौरा) चलने वाली हिमाचल एक्सप्रैस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचल के 5 लाख से अधिक लोग रहते हैं जिनमें से अधिकांश कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जनपदों के स्थाई निवासी हैं। 


हिमाचल एक्सप्रैस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए
यह ट्रेन संख्या 14,553 बरेली से शुरू होती है और दिल्ली तक बरेली एक्सप्रैस के रूप में चल कर पुरानी दिल्ली से रात को पौने ग्यारह बजे हिमाचल एक्सप्रैस के रूप में चल कर सुबह साढ़े 8 बजे अम्ब पहुंचाती है। इसमें केवल 2 ही स्लीपर कोच लगाए गए हैं जो अपर्याप्त हैं। शांता ने कहा कि यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश के 4 शक्ति धामों ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, ब्रजेश्वरी माता और चामुंडा माता के दर्शनार्थ भी तीर्थ यात्रियों को लाती है लेकिन स्लीपर कोच में जगह न मिलने के कारण इन्हें असुविधा होती है। उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया है कि इस मार्ग पर या तो एक और ट्रेन शुरू की जाए अन्यथा हिमाचल एक्सप्रैस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए।