शनिदेव मंदिर में मृत मिला साधु, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Sunday, Feb 26, 2017 - 10:16 PM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं नगर के बजोहा वार्ड में लबे समय से शनि मंदिर में रह रहे एक साधु की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह मंदिर में गए लोगों को साधु की लाश मंदिर के भीतर मिलने पर उन्होंने घुमारवीं पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। शव मंदिर कमेटी के हवाले कर दिया गया है। मौत के शुरूआती कारणों में बीमारी कही जा रही है लेकिन पुलिस इस मामले में अधिकारिक तौर पर बिसरे की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में होगी। 

परिवार ने शव लेने से किया मना
डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि बजोहा वार्ड में स्थानीय लोगों ने मिलकर एक शनिदेव मंदिर बनवाया था। यहां पर पूजा-पाठ के लिए एक साधु रहता था। वह यहां पूजा-पाठ के अलावा मंदिर कमेटी की ओर से तय कार्यक्रमों को भी पूरा करता था। पुलिस ने साधु के महाराष्ट्र स्थित परिवार वालों को सूचना दी लेकिन उन्होंने शव वहां ले जाने से मना कर दिया जिस पर पुलिस ने शव को दाह संस्कार करने के लिए मंदिर कमेटी को सौंप दिया है।